वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (स्थानीय समय) को कहा कि उन्होंने 'चीनी वायरस' को हराया है और दावा किया कि वह अब वायरस से ठीक हो गए हैं.
स्थानीय न्यूज के हवाले से ट्रंप ने कहा कि वह इस लड़ाई से लड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने इस भयावह चीनी वायरस को हरा दिया है. उन्होंने बताया कि इस वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने उच्चतम परीक्षण, उच्चतम मानकों में करवाया है. मुझे आपको बताना है कि मैं ठीक हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.
ट्रंप ने न्यूज चैनल में बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं इम्यून हो गया हूं. इसलिए मैं अब बाहर जा सकता हूं.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि 'कल ह्वाइट हाउस के डॉक्टरों से सब कुछ साफ कर दिया. मुझे जानकर अच्छा लगा कि मैं पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं यह संक्रमण मुझे दोबार नहीं हो सकता.'
ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को छिपा दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह कोरोना वायरस से इम्यून हैं.
ट्वीटर ने ट्रंप के ट्वीट कर यह कह कर छिपा दिया कि यह पोस्ट कोविड-19 से संबंध में भ्रामक और खतरनाकर जानकारी देता है. यह ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन है. ट्विटर का कहना है कि सभी के लिए सही यहीं होता कि कोई भी इसे न देख पाए.
चैनल के अनुसार शनिवार को ह्वाइट हाउस में इन पर्सन इवेंट की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें संबोधित किया था.
पढ़ें -कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार जनता के बीच दिखे ट्रंप
न्यूज चैनल में ट्रंप ने बताया कि ह्वाइट हाउस के डॉक्टर बहुत अच्छे हैं. ह्वाइट हाउस के चिकित्सक सीन कॉनले ने शनिवार रात ज्ञापन में लिखा कि राष्ट्रपति अब कोरोना से ठीक हो चुके है. अब उनसे ट्रांसमिशन का कोई जोखिन नहीं है.
पिछले हफ्ते ट्रंप वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से ह्वाइट हाउस लौटे हैं. डॉक्टर कॉनले ने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रंप अभी पूरी तरह बाहर आना जाना नहीं कर सकते हैं. यहां उन्हें 24 घंटें चिकित्स देखभाल में रखा जा रहा है.