दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चुनाव जीतने की नाकाम कोशिश करने वाले 11वें अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप - मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया दिया. ट्रंप इस हार के साथ ही अमेरिका के उन राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पद पर बने रहने के लिए लगातार दोबारा जीत हासिल करने की नाकाम कोशिशें की.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Nov 8, 2020, 6:02 PM IST

वॉशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप का नाम अमेरिका के उन 11 राष्ट्रपतियों की सूची में दर्ज हो गया है, जिन्होंने इस पद पर बने रहने के लिए लगातार दोबारा जीत हासिल करने की नाकाम कोशिशें की थी.

ट्रंप से पहले पुन: चुनाव में पराजित होने वाले अंतिम राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (1992) थे.

इससे पहले रिचर्ड निक्सन के इस्तीफे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने गेराल्ड फोर्ड 1976 में दोबारा राष्ट्रपति बने रहने के अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए थे. वह ग्रोवर क्लीवलैंड 1888 में पुन: राष्ट्रपति बनने के अभियान में हार गये थे, लेकिन वह चार साल बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बेंजामिन हैरिसन को हराकर पुन: राष्ट्रपति बन गये थे. वह अमेरिकी इतिहास में एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति रहे जो दो बार राष्ट्रपति रहे, लेकिन लगातार दो कार्यकाल में नहीं.

हालांकि, इस सूची में उन राष्ट्रपतियों के नाम नहीं हैं, जिन्हें उनसे अगले कार्यकाल के लिए होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया.

पढ़ें- मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, बोलीं- उनकी वजह से मैं यहां हूं

तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details