वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.
ट्रम्प ने एक हफ्ता पहले जॉन बोल्टन को 'बड़ी गलतियां करने' और प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करने का हवाला देते हुए निकाल दिया था.
बोल्टन ने कुछ बहुत बड़ी गलतियां की थीं: ट्रंप
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि बोल्टन ने कुछ 'गंभीर गलतियां' की थीं और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे.
ट्रंप ने कहा, 'जब उन्होंने(बोल्टन)किम जोंग उन के लिए लीबियाई मॉडल की बात की तो वह अच्छा बयान नहीं था. आप जरा देखिए गद्दाफी के साथ क्या हुआ,तो उस दृष्टि से यह अच्छा बयान नहीं था और इसने हमें निराश किया.'