दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को बनाया अमेरिका का NSA

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.

By

Published : Sep 18, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:50 AM IST

ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.

ट्रम्प ने एक हफ्ता पहले जॉन बोल्टन को 'बड़ी गलतियां करने' और प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करने का हवाला देते हुए निकाल दिया था.

ट्वीट

बोल्टन ने कुछ बहुत बड़ी गलतियां की थीं: ट्रंप
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि बोल्टन ने कुछ 'गंभीर गलतियां' की थीं और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे.

ट्रंप ने कहा, 'जब उन्होंने(बोल्टन)किम जोंग उन के लिए लीबियाई मॉडल की बात की तो वह अच्छा बयान नहीं था. आप जरा देखिए गद्दाफी के साथ क्या हुआ,तो उस दृष्टि से यह अच्छा बयान नहीं था और इसने हमें निराश किया.'

बोल्टन को अचानक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के एक दिन बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'जॉन के साथ मैंने काफी काम किया. उन्होंने कुछ बहुत बड़ी गलतियां कीं.'

उन्होंने कहा कि वह वेनेजुवेला को लेकर बोल्टन के रुख से भी सहमत नहीं थे. 'मुझे लगा कि वह लाइन से बाहर जा रहे हैं और मैं सोचता हूं कि मैं सही साबित हुआ. लेकिन हम वेनेजुवेला पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं.'

ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि जॉन को एक सख्त व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. वह इतने सख्त हैं कि हमें इराक भेज देते. लेकिन वह वास्तव में ऐसे शख्स हैं जिनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे. लेकिन उनके विचार प्रशासन के अन्य लोगों से मेल नहीं खाते थे.'

राष्ट्रपति के अनुसार बोल्टन प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करते थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:50 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details