वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए 'एयर फोर्स वन' विमानों के लिए लाल, सफेद और नीले रंगों का अनावरण किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान के बाहर पारंपरिक हल्के आसमानी और सफेद रंग को नई डिजाइन से बदलने की इच्छा जाहिर कर चुके ट्रंप ने गुरुवार को ओवल कार्यालय में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कुछ डिजाइन प्रस्तुतत किए.
पढ़ें: भारत धार्मिक आधार पर हिंसा की तेजी से निंदा करे : ट्रंप प्रशासन