न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान आव्रजकों को अमेरिकी नागरिकों के बराबर लाभ हासिल करने के लिए ग्रीन कार्ड से वंचित करने वाले ट्रंप प्रशासन के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी.
फरवरी में अमल में लाए गए इन दिशा-निर्देशों को कानूनी चुनौतियां दी गईं. इस बात पर भी चिंता जतायी गई कि इससे चिकित्सा देखभाल और अन्य सामाजिक सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक आव्रजकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.