टोरंटो :प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को चुनावों की घोषणा की और वह कनाडा विश्व के सबसे अधिक पूर्ण टीकाकरण वाले देशों में से एक होने का हवाला देकर एक बार फिर सत्ता में लौटने का प्रयास करेंगे.
ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से मुलाकात करने के बाद चुनावों की घोषणा की, कि चुनाव 20 सितंबर को होंगे गवर्नर जनरल रस्मी पद होता है जो देश के प्रमुख के तौर पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का प्रतिनिधि होता है.
आपको बता दें कि ट्रूडो संसद में अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करना चाहेंगे. उनकी लिबरल पार्टी दो वर्ष पहले अल्पमत में आ गई थी और विधेयक पारित कराने के लिए विपक्ष पर निर्भर थी. कनाडा में कोविड-19 की नई लहर के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं. यह लहर कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण हो सकता है.