दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा में आज खत्म हो सकती है ड्राइवरों की नाकेबंदी!

कनाडा में चल रहे ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध पर बात करते हुए रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से कहा गया है की मैनिटोबा-यूएस सीमा पर कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रहे ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है.

trucker blockade to end in canada
कनाडा में ड्राइवरों की नाकेबंदी

By

Published : Feb 16, 2022, 12:32 PM IST

ओटावा:कनाडा में चल रहे ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध पर बात करते हुए रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से कहा गया की मैनिटोबा-यूएस सीमा पर कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रहे ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध बुधवार को समाप्त होने की उम्मीद है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस(RCMP) मैनिटोबा को भरोसा है कि प्रदर्शनकारी जल्द ही क्षेत्र छोड़ देंगे और सीमा पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी. मैनिटोबा आरसीएमपी के साथ चीफ सुप्रिटेंडेंट रॉब हिल ने मंगलवार दोपहर एक समाचार विज्ञप्ति में कहा की, अब हमें विश्वास है कि प्रदर्शनकारी जल्द ही इस क्षेत्र को जल्द ही छोड़ देंगे और इमर्सन बंदरगाह के प्रवेश के लिए पहुंच बहाल कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-कनाडा में इमरजेन्सी एक्ट लागू, 50 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा; जानें पूरा मामला

इससे पूर्व, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act) लागू कर दिया था. पीएम ट्रूडो ने यह कदम कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने के लिए संघीय सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details