दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अटलांटिक महासागर के ऊपर बना उष्णकटिबंधीय तूफान - Tropical storm peter

अटलांटिक महासागर के ऊपर उष्णकटिबंधीय तूफान 'पीटर' उत्पन्न हुआ और इसके साथ ही सुदूर पूर्वी अटलांटिक महासागर में एक नया उष्णकटिबंधीय दबाव बन रहा है.

तूफान
तूफान

By

Published : Sep 19, 2021, 5:34 PM IST

मियामी : मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि रविवार तड़के अटलांटिक महासागर के ऊपर उष्णकटिबंधीय तूफान 'पीटर' उत्पन्न हुआ और इसके साथ ही सुदूर पूर्वी अटलांटिक महासागर में एक नया उष्णकटिबंधीय दबाव बन रहा है.

मियामी में अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने सुबह पांच बजे जारी किए गए परामर्श में कहा कि 'पीटर' तूफान उत्तरी लीवार्ड द्वीप समूह के करीब 1,015 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.

उष्णकटिबंधीय तूफान से मंगलवार तक वर्जिन द्वीप और प्यूर्तो रिको समेत कई द्वीपों पर बारिश आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने तीन से पांच सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.

पढ़ें :-तूफान निकोलस से खाड़ी तट में भारी बारिश की आशंका

तूफान के प्रभाव से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. 'पीटर' 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. अभी कोई तटीय चेतावनी जारी नहीं की गई है.

इस बीच, रविवार को उष्णकटिबंधीय दबाव 'सेवेंटीन' भी उत्पन्न हुआ. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह दक्षिणी काबो वर्दे द्वीप से करीब 530 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. इसके रविवार या सोमवार तक उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील होने की आशंका है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details