मियामी : मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि रविवार तड़के अटलांटिक महासागर के ऊपर उष्णकटिबंधीय तूफान 'पीटर' उत्पन्न हुआ और इसके साथ ही सुदूर पूर्वी अटलांटिक महासागर में एक नया उष्णकटिबंधीय दबाव बन रहा है.
मियामी में अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने सुबह पांच बजे जारी किए गए परामर्श में कहा कि 'पीटर' तूफान उत्तरी लीवार्ड द्वीप समूह के करीब 1,015 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
उष्णकटिबंधीय तूफान से मंगलवार तक वर्जिन द्वीप और प्यूर्तो रिको समेत कई द्वीपों पर बारिश आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने तीन से पांच सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.