मियामी :उष्णकटिबंधीय तूफान निकोलस रविवार को टेक्सास तट की तरफ बढ़ने से टेक्सास, मेक्सिको और लुइसियाना के तटीय इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है.
मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि टेक्सास तट के मध्य हिस्से और राज्य के तटीय इलाकों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है. निकोलस तुफान के सोमवार देर रात तक मध्य टेक्सास पहुंचने की आशंका है. जिसके बाद यहां भारी बारिश हो सकती है और अचानक बाढ़ और जलजमाव की समस्या पैदा हो सकती है.
इसे भी पढे़ं-जापान ने छह देशों में आत्मघाती हमला होने को लेकर अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की