रोड आइलैंड (अमेरिका) : उष्णकटिबंधीय तूफान 'हेनरी' रविवार दोपहर को रोड आइलैंड के तट से टकराया और इस दौरान तेज हवाओं के चलते उत्पन्न समस्याओं के कारण कई हजार घरों की बिजली गुल हो गई. साथ ही भारी बारिश के कारण न्यू जर्सी से मैसाचुसेट्स तक अचानक बाढ़ के हालात बन गए.
यह तूफान कमजोर पड़ने के बाद चक्रवात से उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया. इसके बावजूद 70 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. शुरुआती रिपोर्ट में तेज हवाओं के चलते भारी नुकसान की सूचना है. हालांकि, अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में अंदरूनी इलाकों में अचानक बाढ़ के खतरे को लेकर आगाह किया है.