न्यू ऑर्लीन्स : अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय तूफान 'क्रिस्टोबल' सोमवार सुबह से कमजोर पड़ने लगा. इससे पहले असंतुलित तूफान लुसियाना के तट से टकराया और इसका खतरनाक मौसमी असर यहां से बहुत दूर पूर्व में देखने को मिला. जहां मिसिसिपी में समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप के कई हिस्से जलमग्न हो गए और फ्लोरिडा में इसके चलते बवंडर उठा.
क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच शनिवार दोपहर को दस्तक दी. तूफान में हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे थी. प्रचंड समुद्री तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद रविवार देर रात को अंदर की तरफ बढ़ते वक्त यह तूफान कमजोर पड़ गया, लेकिन खाड़ी तट के पास भारी बारिश होती रही. फ्लोरिडा के बड़े हिस्से में बाढ़ आने का खतरा अब भी बना हुआ है.
तूफान का केंद्र देर रात एक बजे न्यू आर्लीन्स से उत्तरपश्चिम में करीब 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित था. जहां हवाओं की गति कम होकर 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई.
मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि 'मूसलाधार बारिश के साथ ही, तूफान के चलते सोमवार को भी उत्तरी खाड़ी तट के जलमग्न होने का अनुमान है, लेकिन 'अगले कई घंटों' तक इसके कमजोर हो कर उष्णकटिबंधीय विक्षोभ में बदलने की संभावना है.'