दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रशांत महासागर में दक्षिण पश्चिम मैक्सिको के तट के निकट उठा तूफान आंद्रेस - Tropical Storm Andres forms in Pacific off southwest Mexico

मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट से तूफान उठा है जिसके मंगलवार तक कमजोर होने की संभावना जताई गई है. तूफान को आंद्रेस नाम दिया गया है. अनुमान जताया गया है कि तूफान समुद्र से दूर ही रहेगा और खुले प्रशांत की ओर मुड़ जायेगा.

तूफान आंद्रेस
तूफान आंद्रेस

By

Published : May 10, 2021, 3:04 PM IST

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट से तूफान उठा है जिसे आंद्रेस नाम दिया गया है. यह पहली बार है जब पूर्वी प्रशांत चक्रवातीय प्रणाली में किसी तूफान को नाम दिया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रीय चक्रवातीय केंद्र ने कहा कि आंद्रेस से क्षेत्र को खतरे की आशंका कम है. उन्होंने अनुमान जताया कि तूफान समुद्र से दूर ही रहेगा और खुले प्रशांत की ओर मुड़ जायेगा.

दोपहर के वक्त तूफान मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर पर करीब 620 मील (1,000 किलोमीटर) दक्षिण में था. इसकी अधिकतम गति 40 मील प्रति घंटा (65 किलोमीटर प्रति घंटा) थी.

पढ़ें- NASA के हाथ लगी एक और सफलता, मंगल ग्रह से रिकॉर्ड करके लाया ऑडियो

तूफान के मंगलवार तक कमजोर होने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details