मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट से तूफान उठा है जिसे आंद्रेस नाम दिया गया है. यह पहली बार है जब पूर्वी प्रशांत चक्रवातीय प्रणाली में किसी तूफान को नाम दिया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रीय चक्रवातीय केंद्र ने कहा कि आंद्रेस से क्षेत्र को खतरे की आशंका कम है. उन्होंने अनुमान जताया कि तूफान समुद्र से दूर ही रहेगा और खुले प्रशांत की ओर मुड़ जायेगा.