दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन के साथ व्यापार सौदा तभी जब वह अमेरिका के हित में होगा: ट्रंप - बिजनेस न्यूज

विश्व की ये दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपस में व्यापार युद्द में उस समय उलझ गईं थीं, जब ट्रंप ने पिछले साल मार्च में चीन से आयात होने वाले इस्पात और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगा दिया था.

चीन के साथ व्यापार सौदा तभी जब वह अमेरिका के हित में होगा: ट्रंप

By

Published : Mar 9, 2019, 5:22 PM IST

वाशिंगटन: चीन के साथ समझौते को लेकर चल रही बातचीत में आई रुकावट की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार समझौता तभी संभव है, जब उन्हें यह विश्वास होगा कि ऐसा करना अमेरिका के हित में है. ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में हालांकि यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि चीन के साथ व्यापार समझौता हो जाएगा.

विश्व की ये दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपस में व्यापार युद्द में उस समय उलझ गईं थीं, जब ट्रंप ने पिछले साल मार्च में चीन से आयात होने वाले इस्पात और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगा दिया था. इससे यह भय भी सामने आया कि वैश्विक व्यापार युद्ध में यह कदम चिंगारी की तरह काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें-भारत ने चीन में शुरू किया तीसरा सूचना प्रौद्योगिकी गलियारा

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे भरोसा है, लेकिन हम अगर अपने देश के लिए बेहतर सौदेबाजी नहीं कर पाते तो मैं इसे नहीं करूंगा. अगर यह अच्छा सौदा नहीं हुआ तो मैं यह सौदा हरगिज नहीं करूंगा." गत महीने ट्रंप ने कहा था कि वह और उनके चीनी समकक्ष शी चिनपिंग के फ्लोरिडा में मिलने का कार्यक्रम है, जहां वह चीन के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं.

( भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details