दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में तूफान के कहर से 25 लोगों की मौत

अमेरिका के राज्य टेनेसी में आए भयंकर तूफान ने 25 लोगों की जान ले ली. इस तूफान ने नैशविले और पड़ोसी काउंटियों में खतरनाक तबाही मचाई है. टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा कि यह दुखद है और आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

tornado hits nashville america
अमेरिका में आया भयंकर तूफान

By

Published : Mar 4, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:50 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले और पड़ोसी काउंटियों में आए भयंकर तूफान ने 25 लोगों की जान लेली. टेनेसी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की.

मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को आए शक्तिशाली और घातक तूफान ने कई काउंटियों में घरों और अन्य इमारतों को नष्ट कर दिया और हजारों लोगों को विस्थापित कर दिया.

इस बारे में मेयर जॉन कूपर ने बताया कि नैशविले में 48 इमारतें ढह गईं हैं. वहीं अन्य क्षतिग्रस्त हो गईं और लगभग 150 लोगों को तूफान के कारण अस्पतालों में ले जाया गया है.

टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा यह दुखद है, जो लोग प्रभावित हैं उनकी पूरी मदद की जाएगी.

पढ़ें-पश्चिमी इंग्लैड में बाढ़, लोगों को खाली करने पड़े घर

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details