दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में बवंडर का तांडव, उत्तर-पश्चिम ओहियो में हुआ भारी नुकसान - उत्तर-पश्चिम ओहियो

अमेरिका में विनाशकारी बवंडर का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, तूफान ने जहां मकान, पेड़ों समेत बिजली के खंबों को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया, वहीं इसकी वजह से 81 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के कारण हुए विनाश को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.

टोरनाडो से हुई तबाही की तस्वीर

By

Published : May 29, 2019, 9:36 PM IST

Updated : May 29, 2019, 9:58 PM IST

वाशिंगटनः पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका में चल रहा बवंडर भयानक रूप धारण करता जा रहा है. ओहियो में इस भयानक तूफान के चलते 81 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

उत्तर-पश्चिम ओहियो के निवासियों व स्वयंसेवकों ने मलबे को साफ किया व टूटे हुए घरों की मरम्मत की.

अमेरिका में आए इस बवंडर के विषय में जानकारी मिली थी कि यह सोमवार को यह ईदाहो और कोलोराडो से पूर्व की ओर आठ राज्यों को छू सकता है.

अमेरिका के उत्तर-पश्चिम ओहियो में बवंडर से हुई तबाही की वीडियो

पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में बवंडर की असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं. जिसमें इसका तत्काल अंत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कैनसस में आया भयानक चक्रवाती तूफान, लोगों को दी गई चेतावनी

आपको बता दें इस भयंकर तूफान ने घरों की छतों को छील कर रख दिया, घरों को खिलौने की तरह पटक दिया, पेड़ों समेत बिजली की लाइनों को गिरा दिया.

तूफान का मलबा कुछ इस तरह फैला कि यह रडार पर साफ तौर पर नजर आ रहा था.

Last Updated : May 29, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details