दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शीर्ष अमेरिकी जनरल ने अफगानिस्तान से निकासी अभियान के लिए जवानों को शुक्रिया कहा - soldiers for evacuation operation

अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष सैन्य जनरल मार्क मिले ने पिछले कई हफ्तों में अफगानिस्तान से अमेरिकियों और अन्य लोगों की निकासी के दौरान उनकी सेवा के लिए 10वीं माउंटेन डिवीजन के सदस्यों को धन्यवाद दिया है.

mark
mark

By

Published : Sep 4, 2021, 10:58 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष सैन्य जनरल ने पिछले कई हफ्तों में अफगानिस्तान से अमेरिकियों, अफगानों और अन्य लोगों की निकासी के दौरान उनकी सेवा के लिए 10वीं माउंटेन डिवीजन के सदस्यों को धन्यवाद दिया है.

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष सैन्य जनरल मार्क मिले ने शनिवार को जर्मनी के राइन ऑर्डिनेंस बैरक में जवानों से मुलाकात की. जवानों के एक समूह से बातचीत में मिले ने उनसे पूछा, आप बमबारी के लिए वहां थे? समूह में उपस्थित लोगों ने उत्तर दिया, हां, सर.

पढ़ें :-पाक पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का दबाव बना रहा है अमेरिका

मिले ने कहा, आप लोगों ने सराहनीय काम किया, आप सब (थल सेना, नौसेना, मरीन, वायु सेना के कर्मियों) ने 124,000 लोगों को पहुंचाया. लोगों की जान बचायी. सैन्य जनरल ने कहा कि जवानों ने एक साथ काम करते हुए, अत्यधिक साहस, अनुशासन और क्षमता दिखाई. यह कुछ ऐसा है जिस पर आपको हमेशा गर्व होना चाहिए. यह एक ऐसा पल होगा, जिसे आप हमेशा याद रखेंगे.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details