वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जाे बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की बैठक के बाद अब अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता करने के लिए अगले महीने भारत का दौरा करेंगी.
विदेश विभाग की उप सचिव वेंडी आर शर्मन 6 अक्टूबर को नई दिल्ली और अगले दिन मुंबई की यात्रा करेंगी. विदेश विभाग ने यह जानकारी दी है.
शरमन द्विपक्षीय बैठकों, नागरिक समाज कार्यक्रमों और इंडिया आइडियाज समिट की एक श्रृंखला के लिए 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में माैजूद रहेंगी. बयान में कहा गया है कि सात अक्टूबर को वह व्यापार और नागरिक समाज के साथ अपने जुड़ाव के लिए मुंबई की यात्रा करेंगी.
विभाग ने कहा कि मुंबई से वह पाकिस्तान में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने इस्लामाबाद जाएंगी. दिल्ली पहुंचने से पहले, शर्मन 29 सितंबर से स्विट्जरलैंड और उज्बेकिस्तान का भी दौरा करेंगी. बता दें कि भारत और अमेरिका नवंबर में बिडेन प्रशासन के तहत अपना पहला 2 + 2 शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं.