दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एपी की शीर्ष संपादक ने इमारत पर इजराइली हमले की जांच का आह्वान किया - attack on media building

इजराइल ने रविवार को गाजा सिटी पर हवाई हमले किए जिसमें 'असोसिएटेड प्रेस' और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे. इसको लेकर 'एसोसिएटेड प्रेस' की शीर्ष संपादक ने जांच का आह्वान किया है.

airstrike
airstrike

By

Published : May 17, 2021, 3:41 PM IST

वाशिंगटन :'एसोसिएटेड प्रेस' की शीर्ष संपादक ने गाजा सिटी में इजराइली हमले में मीडिया संस्थानों के दफ्तरों वाली इमारत को निशाना बनाए जाने और उसे ध्वस्त किए जाने की घटना की स्वतंत्र जांच का आह्वान करते हुए कहा है कि लोग हकीकत जानना चाहते हैं.

गाजा सिटी की इस बहुमंजिला इमारत में एपी, अल-जजीरा और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे.

मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के कार्यालय वाली इमारत पर इजराइल की बमबारी की जांच का अनुरोध किया है.

एपी की कार्यकारी संपादक सैली बज्बी ने रविवार को कहा कि इजराइल की सरकार ने 12 मंजिला इमारत अल-जला टावर पर हमले को लेकर स्पष्ट सबूत मुहैया नहीं कराए हैं.

इजराइल की सेना ने एपी के पत्रकारों और इमारत में रहने वालों को एक घंटे में उसे खाली कर देने को कहा था. सेना का दावा था कि हमास का सैन्य खुफिया कार्यालय और आयुध से संबंधित कार्यालय भी इस इमारत में थे.

इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिकस ने कहा कि इजराइल अमेरिका के लिए सबूत जुटा रहा है लेकिन दो दिनों के भीतर इसे सौंपने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, अभी लड़ाई चल रही है. मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें सूचना मुहैया कराई जाएगी.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास की मौजूदगी को लेकर सबूत खुफिया माध्यम से साझा करेगा.

पढ़ें :-इजराइल के हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत, गाजा सिटी में तीन इमारतें नष्ट

बज्बी ने कहा कि अल-जला टावर में 15 साल से एपी का कार्यालय था और कभी ऐसा संकेत नहीं मिला कि वहां पर हमास के भी कार्यालय थे. उन्होंने कहा कि तथ्य सामने आने चाहिए.

बज्बी ने कहा, हम संघर्ष में फंसे हुए हैं. हमें संघर्ष में किसी की तरफदारी नहीं करनी है. हमने इजराइल के कई लोगों को यह कहते हुए सुना है कि उनके पास सबूत हैं. अगर ऐसा है तो उन्हें सबूत साझा करना चाहिए.

उन्होंने कहा, उचित होगा कि कल जो भी हुआ उसकी स्वतंत्र जांच कराई जाए.

पेरिस स्थित 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने न्यायालय के मुख्य अभियोजक को एक पत्र में कहा है कि पिछले छह दिनों में 23 अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया संगठनों के कार्यालय ध्वस्त कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details