बीजिंग :टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने 23 अगस्त को ब्यान जारी कर बताया कि वह अमेरिकी समयानुसार 24 अगस्त को अमेरिकी सरकार पर औपचारिक मुकदमा चलाएगी.
इस बयान में कहा गया कि एक साल में हमने संजीदगी से अमेरिकी सरकार के साथ उसकी चिंता के समाधान पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी सरकार ने तथ्यों की उपेक्षा कर समुचित कानूनी प्रक्रिया छोड़कर वाणिज्यिक कंपनियों की वार्ता में जबरन हस्तक्षेप करने की चेष्टा की.
कानूनी प्रशासन और कंपनी तथा उपभोक्ताओं के न्यायपूर्ण बर्ताव को सुनिश्चित करने के लिए हमने कानूनी उपाय से हितों की सुरक्षा की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि ध्यान रहे छह अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी प्रशासनिक आदेश के मुताबिक, अमेरिकी वैधिक प्रशासन के दायरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति या उद्यम 45 दिन के बाद टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के साथ कोई कारोबार नहीं कर सकेगी.
गौरतलब है कि ट्रंप ने 14 अगस्त को प्रशासनिक आदेश जारी कर बाइट डांस से 90 दिनों के अंदर अमेरिका में टिक-टॉक का कारोबार बेचने या अलग करने का अनुरोध किया था.