बीजिंग :लॉस एंजिल्स स्थित इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी टिक-टॉक ने 24 अगस्त को अमेरिका जिला अदालत में एक अभियोग प्रस्तुत किया, जिसमें औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार पर टिक-टॉक और इस की पैरेंट कंपनी बाइट डांस से संबंधित अवैध प्रशासनिक आदेश का आरोप लगाया गया.
कैलिफोर्निया के केंद्रीय जिले के लिए संयुक्त राज्य जिला अदालत में अभियोग प्रस्तुत करने के दौरान टिक-टॉक ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक आदेश जारी करने की प्रक्रिया अवैध है और इससे कंपनी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.