दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टिकटॉक ने अमेरिकी सरकार पर ठोका मुकदमा - कानून का दुरुपयोग

टिक-टॉक ने औपचारिक तौर पर अमेरिकी सरकार पर मुकदमा किया है. टिक-टॉक ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक आदेश जारी करने की प्रक्रिया अवैध है. इससे कंपनी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.

TicTalk
टिक टॉक ने लगाया आरोप

By

Published : Aug 26, 2020, 9:14 AM IST

बीजिंग :लॉस एंजिल्स स्थित इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी टिक-टॉक ने 24 अगस्त को अमेरिका जिला अदालत में एक अभियोग प्रस्तुत किया, जिसमें औपचारिक रूप से अमेरिकी सरकार पर टिक-टॉक और इस की पैरेंट कंपनी बाइट डांस से संबंधित अवैध प्रशासनिक आदेश का आरोप लगाया गया.

कैलिफोर्निया के केंद्रीय जिले के लिए संयुक्त राज्य जिला अदालत में अभियोग प्रस्तुत करने के दौरान टिक-टॉक ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक आदेश जारी करने की प्रक्रिया अवैध है और इससे कंपनी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.

पढ़ें:ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का एजेंडा : एक करोड़ नौकरियां व इसी वर्ष कोविड वैक्सीन

'कानून का दुरुपयोग'
प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि इसने अंतरराष्ट्रीय आपात आर्थिक अधिकार अधिनियम के आधार पर कदम उठाया जो वास्तव में कानून का दुरुपयोग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details