दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील : रियो में बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन - रियो में बोल्सोनारो के खिलाफ

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शनों से प्रेरित ब्राजील में विरोध शुरू हो गया है. इस क्रम में मारे ग0ए अश्वेत लोगों के लिखे नामों के बैनर पकड़े प्रदर्शनकारी जुम्बी डॉस पालमारेस के स्मारक के पास इकट्ठा हुए और कैंडेलारिया चर्च के पास मार्च निकाला.

thousands-protest-in-rio-against-bolsonaro-racism
बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jun 8, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:23 PM IST

ब्रासीलिया : अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसा की आग अब ब्राजील तक आ पहुंच चुकी है. नस्लवाद और पुलिस हिंसा के विरोध में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी रविवार को रियो डी जेनेरो की सड़कों पर उतर आए. बता दें कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के नस्लवादी रवैये का भी विरोध कर रहे हैं.

अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शनों से प्रेरित होकर रियो की सड़कों पर मार्च निकाला गया, जिसमें फवेला में अश्वेत लोगों की हत्या की निंदा की गई.

बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन

'ब्लैक लाइव्स मैटर' और मारे गए अश्वेत लोगों के लिखे नामों के बैनर पकड़े प्रदर्शनकारी जुम्बी डॉस पाल्मारेस के स्मारक के पास इकट्ठा हुए और कैंडेलारिया चर्च के पास मार्च निकाला.

जार्ज फ्लॉयड हत्याकांड : कर्फ्यू को लेकर तनाव के बीच न्यूयार्क में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि जुम्बी डॉस पाल्मारेस देश में दासप्रथा के खिलाफ खड़े नेताओं में से एक थे.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर अश्वेत लोग थे. इनमें उस 14 वर्षीय लड़के के पिता भी शामिल थे, जो पुलिस के साथ झड़प में मारा गया था.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details