ब्रासीलिया : अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसा की आग अब ब्राजील तक आ पहुंच चुकी है. नस्लवाद और पुलिस हिंसा के विरोध में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी रविवार को रियो डी जेनेरो की सड़कों पर उतर आए. बता दें कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के नस्लवादी रवैये का भी विरोध कर रहे हैं.
अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शनों से प्रेरित होकर रियो की सड़कों पर मार्च निकाला गया, जिसमें फवेला में अश्वेत लोगों की हत्या की निंदा की गई.
'ब्लैक लाइव्स मैटर' और मारे गए अश्वेत लोगों के लिखे नामों के बैनर पकड़े प्रदर्शनकारी जुम्बी डॉस पाल्मारेस के स्मारक के पास इकट्ठा हुए और कैंडेलारिया चर्च के पास मार्च निकाला.