शिकागो : संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ल्ड प्राइड परेड का आयोजन शिकागो नार्थ साइड में किया गया. इस समारोह में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंटर और क्वीयर (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्यों द्वारा यह प्राइड परेड निकाला गया.
इस मार्च का उद्देश्य जमीनी स्तर पर एलजीबीटीक्यू के प्रयासों को पुनः प्राप्त करना है. बता दें, कोरोना वायरस के कारण वार्षिक परेड रद्द कर दी गई थी.