केनोशा :अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन के केनोशा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यहां हाल ही में अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद खड़ा हुआ विवाद सदियों पुराने व्यस्थागत नस्लभेद को उखाड़ फेंकने में अमेरिकियों की मदद कर सकता है.
बाइडेन ने ब्लेक और उनके परिवार से मिलने के बाद ग्रेस लुथरान चर्च में अश्वेत समुदाय के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़े हो गए हैं, जहां हमारे पास इस देश के सदियों पुराने पाप धोने का मौका है. 400 साल से चली आ रही गुलामी और इसकी निशानियों से मुक्त होना होगा.