वॉशिंगटन :सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के समाप्त होने के पश्चात भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी.
गूगल ने बुधवार को दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षा के लिए 50 से अधिक नए सॉफ्टवेयर टूल जारी किए, ताकि शिक्षक और छात्र वैश्विक महामारी के दौरान वर्चुअल कक्षाओं में एक दूसरे से रूबरू होते रहें.
पिचाई (48) ने कहा, महामारी समाप्त होने के बाद भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी. हमारे पास यह अवसर है कि हम कल्पना कर सकें की आगे क्या हो सकता है और इसलिए हमने पिछले वर्ष सीखने और शिक्षा के क्षेत्र पर औपचारिक रूप से ध्यान केंद्रित किया.
उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य विश्व भर की सूचनाओं को व्यवस्थित करना और उसे ऐसा बनाना है कि पूरी दुनिया उस तक पहुंच सके और उससे लाभ ले सके.