दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉर्ज फ्लॉयड की पहली बरसी पर शहर ने रखा कुछ पल का मौन

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर शहर में लोगों ने कुछ पल का मौन रखा और जिस चौराहे पर यह घटना हुई थी वहां फ्लॉयड की याद में लोगों ने मंगलवार को मेले का आयोजन किया.

जॉर्ज फ्लॉयड
जॉर्ज फ्लॉयड

By

Published : May 26, 2021, 9:23 AM IST

मिनियापोलिस : श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर शहर में लोगों ने कुछ पल का मौन रखा और जिस चौराहे पर यह घटना हुई थी वहां फ्लॉयड की याद में लोगों ने मंगलवार को मेले का आयोजन किया.

फ्लॉयड की बहन ब्रिगेट और परिवार के अन्य सदस्यों ने मेयर जेकब फ्रे, अन्य लोगों, स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दोपहर एक बजे एक पार्क में मौन रखा. डेमोक्रेटिक गर्वनर टिम वाल्ज ने मौन के लिए दोपहर का समय तय किया था और उन्होंने कहा कि फ्लॉयड को सही न्याय तभी मिलेगा जब यह संगठित नस्लवाद खत्म होगा. ब्रिगेट ने लोगों से कहा यह परेशान करने वाला साल था, बहुत लंबा एक साल था.

कुछ पल का मौन

न्यूयॉर्क में भी कुछ पल का मौन रखा गया और लॉस एंजिलिस में फ्लॉयड के सम्मान में रैली निकाली गयी. ग्रीन, स्पेन और डेनमार्क में भी रैलियों का आयोजन हुआ. जिस चौराहे पर फ्लॉयड की मौत हुई थी, मंगलवार को वहां मेला लगा खाना-पीना, बच्चों का खेल-कूद, मनोरंजन सबकुछ था. रैपर नूर-डी ने ट्वीट किया हम शोक को नाच-नाच कर मनाएंगे उन्होंने कहा, हम अन्याय के दौर में 365 दिनों के अपने साहस का जश्न मनाएंगे.

पढ़ें :जार्ज फ्लॉयड मौत मामले में आरोपी को मिली जमानत


घुटने से गला दबाने से हुई थी मौत
गौरतलब है कि 2020 में 46 वर्षीय अश्वेत फ्लॉयड को जमीन पर गिराने के बाद तत्कालीन पुलिस श्वेत अफसर डेरेक चाउविन ने करीब नौ-दस मिनट तक घुटने से उसके गले को दबाया जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में डेरेक को हत्या का दोषी माना गया है और अदालत 25 जून को सजा सुनाने वाली है. वहीं अन्य तीन आरोपी पूर्व अधिकारियों के खिलाफ अभी मुकदमा चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details