सैक्रामेंटो : दक्षिणी कैलिफोर्निया में टेनेसी के एक शख्स पर अपने ही बच्चों का अपहरण और उनसे मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि शख्स ने अपने तीन साल के बेटे का अपहरण करने के साथ 16 वर्षीय भतीजी का यौन उत्पीड़न किया है. शख्स ने पुलिस को बताया कि वह बच्चों को घुमाने ले गया था. हालांकि, बच्चों को सुरक्षित पाया गया है.
कैलिफोर्निया: टेनेसी के शख्स पर बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार - Southern California
टेनेसी के एक शख्स पर आरोप है कि शख्स ने अपने तीन साल के बेटे का अपहरण करने के साथ 16 वर्षीय भतीजी का यौन उत्पीड़न किया है.
कैलिफोर्निया
बच्चों की गुमशुदगी की खबर पुलिस तक पहुंचने के बाद प्रशासन की ओर से निगरानी वीडियो जारी किया गया, जिसके बाद कैलिफोर्निया के डाना प्वाइंट के स्थानीय व्यक्ति ने शख्स की मौजूदगी की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने डाना प्वाइंट से 35 वर्षीय जैकब क्लेयर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पुलिस को जैकब के बेटे नोह क्लेयर के टेनेसी से तथा भतीजी एम्बर क्लेयर की केंटकी से लापता होने की सूचना मिली थी. नोह की मां ने पुलिस को इसकी खबर दी थी.
Last Updated : Nov 23, 2021, 7:15 AM IST