मिनेसोटा : अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन मिनेसोटा में हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जुटी. इसी भीड़ में एक अनियंत्रितत टैंकर घुस गया.
मिनियापोलिस में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुसा टैंकर - अमेरिका में भीड़ में घुसा टैंकर
मिनेसोटा स्टेट पेट्रोल ने जानकारी दी कि एक टैंकर चालक डाउनटाउन मिनियापोलिस के पास फ्रीवे पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुस गया. फ्रीवे पर भीड़ जॉर्ज प्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. उन्होंने बताया कि टैंकर चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
मिनेसोटा के अधिकारियों ने बताया कि मिनियापोलिस के पास फ्रीवे पर एक टैंकर प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुस गया. हालांकि इससे किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है. मिनेसोटा स्टेट पैट्रोल ने एक ट्वीट में कहा कि प्रदर्शन जानबूझकर किया गया. टैंकर का ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अब तक तक ये पता नहीं चल पाया है कि ड्राइवर को चोट कैसे लगी.
फुटेज में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को घुमाते हुए दिखाया. अन्य फुटेज में टैंकर तेजी से पुल पर चलता हुआ दिखाई दिया और प्रदर्शनकारी इसके आगे दिखाई दिए. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में टैंकर के घुसने के बावजूद किसी प्रदर्शनकारी को कोई चोट नहीं आई है. आपको बता दें कि लोग जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.