दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनियाभर में एक करोड़ 11 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11 मिलियन (एक करोड़ 11 लाख) हो गई है. वहीं, संक्रमण के कारण वैश्विक स्तर पर पांच लाख 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

tally of corona virus
कोरोना वायरस संक्रमण

By

Published : Jul 5, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 1:22 PM IST

वॉशिंगटन : जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख 28 हजार से अधिक हो गई है.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,199,747 थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 528,953 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,838,678 संक्रमण के मामलों और 129,672 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है.

पढ़े :24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले, 613 की मौत

सीएसएसई के अनुसार,संक्रमणों की संख्या

देश संक्रमितों की संख्या
अमेरिका 2,838,678
ब्राजील 15390881
रूस 673,564
भारत 648,315
पेरू 299,080
चिली 291,847
ब्रिटेन 286,412
मेक्सिको 252,165
स्पेन 250,545
इटली 241,419
ईरान 237,878
पाकिस्तान 225,283
सऊदी अरब 205,929
तुर्की 204,610
फ्रांस 204,222
जर्मनी 197,198
दक्षिण अफ्रीका 187,977
बांग्लादेश 159,679
बांग्लादेश 109,793
कनाडा 107,185

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,283), इटली (34,854), मेक्सिको (30,366), फ्रांस (29,896), स्पेन (28,385), भारत (18,655), ईरान (11,408), पेरू (10,412) और रूस (10,011) हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details