दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रम्प की भारत यात्रा : तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के बीच चर्चा - undefined

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संभावित भारत यात्रा को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा की जा रही है. यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों पक्ष संपर्क में हैं. जानें पूरा मामला

etvbharat
ट्रम्प

By

Published : Jan 14, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित भारत यात्रा की तिथि तय करने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है.

सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया, 'दोनों पक्ष तारीख तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.'

भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए ट्रंप को आमंत्रित किया था, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह नहीं आ सके थे.

संकेत मिल रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में ट्रंप भारत आ सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि यात्रा की तारीख तय होना, वाशिंगटन में राजनीतिक घटनाक्रम पर भी निर्भर करेगा जहां ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया चल रही है.

सितंबर, 2019 में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने के न्योते की याद दिलाई.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रशासन से कहा था कि भारत ट्रंप की मेजबानी का इंतजार कर रहा है.

ट्रंप इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार होंगे.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:01 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details