दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दोहा वार्ता के बाद अमेरिका ने कहा, तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, एक्शन से आंका जाएगा

कतर की राजधानी दोहा में पहली बार अमेरिका और तालिबान आमने-सामने बैठे. काबुल के वरिष्ठ तालिबान प्रतिनिधियों से मिलकर अमेरिकी इंतरएजेंसी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

दोहा वार्ता
दोहा वार्ता

By

Published : Oct 11, 2021, 10:05 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका ने कतर की राजधानी दोहा में वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ पहली बार व्यक्तिगत बातचीत की. काबुल के वरिष्ठ तालिबान प्रतिनिधियों से मिलकर अमेरिकी इंटरएजेंसी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इसकी जानकारी दी.

नेड प्राइस के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, बल्कि उसके एक्शन से आंका जाएगा.

यहां जारी एक बयान में कहा कि नौ और दस अक्टूबर को तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने कतर के दोहा में बैठक की. बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा और आतंकवाद की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया. साथ ही उन्होंने अमेरिकी नागरिकों, अन्य विदेशी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को छोड़ने की अनुमति देने की बात कही. उन्होंने अफगान समाज के सभी पहलुओं में महिलाओं व लड़कियों की सार्थक भागीदारी, जो उनका अधिकार है, के प्रति सुरक्षित मार्ग प्रसस्त करने पर बल दिया.

पढ़ें :अफगानिस्तान से सेना वापसी के बाद पहली बार तालिबान से बातचीत करेगा अमेरिका

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने सीधे-सीधे अफगान नागरिकों को मजबूत मानवीय सहायता के संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रावधान पर भी चर्चा की. चर्चा स्पष्ट और औपचारिक थी, जिसमें अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, बल्कि उसके एक्शन से आंका जाएगा.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details