दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नैशविले विस्फोट को अंजाम देने वाला संदिग्ध हमलावर ढेर - नैशविले विस्फोट

क्रिसमस डे के अवसर पर नैशविले में हुए विस्फोट में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था. मामले में जांच अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध हमलावर भी विस्फोट में मारा गया.

नैशविले विस्फोट
नैशविले विस्फोट

By

Published : Dec 28, 2020, 10:17 AM IST

नैशविले (अमेरिका) : क्रिसमस डे के अवसर पर नैशविले में बमबारी करने वाला संदिग्ध हमलावर भी विस्फोट में मारा गया. संघीय अधिकारियों का ये भी कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया.

जांचकर्ताओं ने डीएनए के नमूनों की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान एंथनी क्विन वार्नर के तौर पर की. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने विस्फोट क्यों किया.

अधिकारियों को जांच के दौरान कई सुराग मिले, लेकिन मामले में उसके साथ किसी और की संलिप्तता का पता नहीं चला. वार्नर ने क्रिसमस के दिन सुबह यह विस्फोट किया था जिसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था.

मामले में जांच कर रहे एफबीआई के मेमफिस फील्ड ऑफिस में स्पेशल एजेंट डगलस कोर्नेस्की ने रविवार को कहा, ‘हम अब भी सुरागों के आधार पर जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि घटना में किसी और का भी हाथ था.’

कोर्नेस्की ने कहा, ‘हमें इस बारे में वीडियो फुटेज मिले हैं लेकिन उनमें कोई और व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है.’

पढ़ें- नैशविले विस्फोट : जांच में जुटी एफबीआई ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली

हमले के पीछे का मकसद नहीं बता पाए

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हमले के पीछे संदिग्ध का मकसद क्या था और उसने उसी जगह को क्यों चुना. वार्नर नैशविले में एक रियल इस्टेट कंपनी में कम्प्यूटर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था. अधिकारी उसकी संपत्ति, निवास तथा पृष्ठभूमि का पता लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details