दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त मिलने का अनुमान - सर्वे - fox news survey on us president election

एक सर्वे से यह अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को राष्ट्रपति ट्रंप के मुकाबले ज्यादा अंक मिलने का अनुमान है. फॉक्स न्यूज के जनमत सर्वे के अनुसार बाइडेन को ट्रंप के खिलाफ मिलने वाली अनुमानित बढ़त का अंतर और भी बढ़ गया है.

जो बाइडेन को बढ़त मिलने का अनुमान
जो बाइडेन को बढ़त मिलने का अनुमान

By

Published : Jun 19, 2020, 3:31 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को व्हाइट हाउस की दौड़ में देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले 12 अंकों की प्रभावशाली बढ़त मिलने का अनुमान है.

फॉक्स न्यूज के जनमत सर्वेक्षण से यह अनुमान लगाया गया है. फॉक्स न्यूज के अनुसार अधिकतर मतदाताओं ने नस्लवाद, बेरोजगारी और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देश की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया है.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण महीनों तक निलंबित रहा चुनाव प्रचार पुन: पटरी पर लौट रहा है. ऐसे में फॉक्स न्यूज ने कहा कि बाइडेन को ट्रंप के खिलाफ मिलने वाली अनुमानित बढ़त का अंतर और बढ़ गया है.

फॉक्स न्यूज को राष्ट्रपति का पसंदीदा चैनल बताया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने तक बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले आठ अंक की बढ़त मिलने का अनुमान था, जो अब बढ़कर 12 अंक हो गया है.

पढ़ें-राष्ट्रपति ट्रंप ने बोल्टन को बताया 'सिक पपी'

फॉक्स न्यूज के अनुसार 13 से 16 जून तक किए गए सर्वेक्षण में करीब 50 प्रतिशत लोगों ने बाइडेन का और 38 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप का समर्थन किया. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले अधिकतर लोगों ने कहा कि नस्लवाद, बेरोजगारी और कोरोना वायरस संक्रमण देश की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है.

सभी बड़े राष्ट्रीय चुनाव पर नजर रखने वाले 'रियल क्लीयर पॉलिटिक्स' के अनुसार बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले 8.8 प्रतिशत अंकों की बढ़त मिलने का अनुमान है.

ट्रंप ने इन सर्वेक्षणों के परिणाम खारिज करते हुए कहा कि कई सर्वेक्षण फर्जी हैं. उन्होंने 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का जिक्र करते हुए कहा कि यह हिलेरी (क्लिंटन) की तरह है. मैं हर सर्वेक्षण में उनसे पीछे था और बाद में मैं विजयी साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details