वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को व्हाइट हाउस की दौड़ में देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले 12 अंकों की प्रभावशाली बढ़त मिलने का अनुमान है.
फॉक्स न्यूज के जनमत सर्वेक्षण से यह अनुमान लगाया गया है. फॉक्स न्यूज के अनुसार अधिकतर मतदाताओं ने नस्लवाद, बेरोजगारी और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देश की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण महीनों तक निलंबित रहा चुनाव प्रचार पुन: पटरी पर लौट रहा है. ऐसे में फॉक्स न्यूज ने कहा कि बाइडेन को ट्रंप के खिलाफ मिलने वाली अनुमानित बढ़त का अंतर और बढ़ गया है.
फॉक्स न्यूज को राष्ट्रपति का पसंदीदा चैनल बताया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने तक बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले आठ अंक की बढ़त मिलने का अनुमान था, जो अब बढ़कर 12 अंक हो गया है.