वॉशिंगटन :अमेरिका में पिछले एक दशक से अधिक समय में घृणा अपराध सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. एफबीआई की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में एफबीआई ने 1990 के दशक की शुरुआत में आंकड़े एकत्र करने शुरू किए थे और उसके बाद से संघीय अधिकारियों ने इस साल घृणा के कारण हत्या के मामलों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में घृणा के कारण 51 हत्याएं की गईं, जिनमें वे 22 लोग भी शामिल हैं, जो टेक्सास के एल पासो में वॉलमार्ट में मेक्सिको के लोगों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में मारे गए थे. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 7,314 घृणा अपराध हुए, जबकि इससे पहले साल में घृणा अपराध के 7,120 मामले दर्ज किए गए थे. अमेरिका में 2008 में 7,783 घृणा अपराध हुए थे.