दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप पेंसिलवेनिया के चुनावी नतीजे पलटने के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट - पेंसिलवेनिया जनरल असेम्बली

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव परिणाम को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ट्रंप ने पेंसिलवेनिया के डाक मत पत्र से जुड़े फैसले को पलटने के लिए नई याचिका दाखिल की है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Dec 21, 2020, 11:10 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन नवंबर को हुए चुनाव के परिणाम को खारिज करने के अपने प्रयासों के तहत सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है. ट्रंप की प्रचार टीम ने रविवार को इस बारे में बताया.

इस याचिका में पेंसिलवेनिया के डाक मत पत्र से जुड़े फैसले को पलटने, मतदाताओं की इच्छा खारिज करने और पेंसिलवेनिया जनरल असेम्बली को खुद अपने निर्वाचकों का चुनाव करने का अधिकार देने का अनुरोध किया गया है.
पहले भी खारिज हो चुकी याचिका

सुप्रीम कोर्ट मतदान प्रक्रिया में धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर पहले भी ट्रंप की कई याचिकाओं को खारिज कर चुका है. पेंसिलवेनिया के नतीजे का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यदि पेंसिलवेनिया में परिणाम बदल भी जाता है, तो भी जो बाइडन इलेक्टोरल कॉलेज (निर्वाचक मंडल) में जीत के बड़े अंतर के कारण राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजेता रहेंगे.
ट्रंप के वकील रूडी गिलियानी ने एक बयान में कहा, ‘याचिका में सभी उपयुक्त समाधान का अनुरोध किया गया है. पेंसिलवेनिया में नियुक्त इलेक्टोरल कॉलेज को खारिज करने और उनके बदले में राज्य की जनरल असेंबली को नए इलेक्टोरल कॉलेज की अनुमति देने का आग्रह किया गया है.’

पढ़ें- पर्ल हत्या मामले के मुख्य आरोपी का दावा, अमेरिकी दबाव में गिरफ्तार किया
बाइडन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले थे
वकील ने छह जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस की बैठक के पहले इस पर जल्द से जल्द फैसला सुनाने का आग्रह किया है. संसद की बैठक में बाइडन की जीत की पुष्टि की जाएगी. ट्रंप को 232 और बाइडन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले थे.

न्यायाधीशों के आठ जनवरी से पहले इस याचिका पर सुनवाई करने की संभावना नहीं है. तीन सप्ताह तक चली मतगणना और कानूनी चुनौतियां खत्म होने के बाद पेंसिलवेनिया ने पिछले महीने राज्य में 20 इलेक्टोरल वोट के साथ बाइडन की जीत की पुष्टि की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details