वॉशिंगटन : पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (Muttahida Qaumi Movement) के समर्थकों ने वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस (White House) और विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुहाजिर समुदाय, विशेषकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहरी क्षेत्र में रह रहे समुदाय को आईएसआई के अत्याचारों और बर्बरता का सबसे अधिक निशाना बनाया जा रहा है.
एमक्यूएम ने व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय को सौंपी अपनी याचिका में कहा, हमने पहले ही हालिया घटनाओं के संदर्भ में एक संपूर्ण विस्तृत रिपोर्ट आपके कार्यालय में जमा कराई है.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों के घोषणा पत्र के तहत 'आत्मनिर्णय के अधिकार' की मांग करते हुए अमेरिकी प्रशासन से एक अनुरोध पत्र भेजा, जिसमें आग्रह किया कि वह जमीनी हकीकत पता करने के लिए मुहाजिर और उत्पीड़न का शिकार हो रहे सिंधियों से बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक टीम भेजे. याचिका में कहा गया है कि अमेरिका 'चीनी उपनिवेशवाद को खत्म करने में मदद करें'.
पढ़ें-विश्व में तेजी से बढ़ रहा है कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप का प्रभाव : डब्ल्यूएचओ
एमक्यूएम ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन से पाकिस्तान में अपरहण, न्यायेतर हत्या और सिंध के लोगों का राजनीतिक उत्पीड़न समेत मानवाधिकारों का उल्लंघन रोकने में मदद के लिए दखल देने का भी अनुरोध किया.
(पीटीआई- भाषा)