दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्राजील : राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थन में दर्जनों रैलियां - rallies for president bolsonaro in rio and brasilia

ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थन में दर्जनों रैलियां निकाली गईं. इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने निवास अलवरदा पैलेस के बाहर बिना मास्क पहने हुए अपने कुछ समर्थकों से मुलाकात भी की. पढ़ें पूरी खबर...

rally in support of bolsonaro
बोल्सोनारो के समर्थन में रैली

By

Published : Jun 8, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:09 PM IST

रियो डी जेनेरो : कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोल्सोनारो के दर्जनों समर्थक कोपाकबाना बीच पर इकठ्ठा हुए. प्रदर्शनकारी ब्राजील के झंडे और बैनर लेकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ और 'फैमली एंड गॉड' के समर्थन में नजर आए.

इसके बाद यह सभी खुद को जिउ जित्सु (Jiu Jitsu) का प्रोफेसर बताने वाले एक समूह में शामिल हो गए.

बोल्सोनारो के समर्थकों ने निकाली रैली

जीउ जित्सु के प्रोफेसर एंजेलो कैस्टिलो ने कहा, 'मुझे सड़क पर जाना पड़ा क्योंकि यहां एंटीफा लड़ाई नहीं करेगा. वह लोग यहां ऐसा नहीं करेंगे, जो वह संयुक्त राज्य अमेरिका में कर रहे हैं, या जैसे उन्होंने किया 2019 में चिली में किया था.'

वहीं राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अपने निवास अलवरदा पैलेस (Alvorada Palace) के बाहर बिना मास्क पहने अपने कुछ समर्थकों से मिले.

बोल्सोनारो ने उनमें से कुछ लोगों के साथ बातचीत की और बिना कोई खास जवाब दिए उस प्रेस की आलोचना की, जिसे उन्होंने बेईमान कहा था.

बोल्सोनारो ने अपने समर्थकों से कहा कि प्रेस के साथ मैं सहज नहीं हो सकता.

पढ़ें-अमेरिका : शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद न्यूयॉर्क सिटी में कर्फ्यू हटाया गया

गौरतलब है कि ब्राजील में नस्लवाद, राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ और लोकतंत्र के समर्थन में विभिन्न शहरों में एक साथ प्रदर्शन हुए.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details