दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना से महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक खतरा : अध्ययन - यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन

कोरोना पर रोज नए-नए दावे हो रहे हैं. वैज्ञानिक इसके बारे में लगातार अध्ययन कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि बीमारी से बचाव संभव हो पा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट.

covid
कोरोना

By

Published : Dec 20, 2020, 4:04 PM IST

बोस्टन : कोविड 19 संक्रमण के कारण समान उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति वाली महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में जान का खतरा 30 प्रतिशत ज्यादा होता है. एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है. क्लीनिकल इंफेक्शस डिजीजेस पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कोविड 19 से संक्रमित पुरुष मरीज यदि मधुमेह, उच्च रक्तचाप या मोटापे से ग्रस्त हैं तो उनकी जान जाने का खतरा अधिक होता है.

67,000 मरीजों का अध्ययन किया

शोध में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएमएसओएम) के वैज्ञानिकों ने देश भर के 613 अस्पतालों में भर्ती कोविड 19 के करीब 67,000 मरीजों का अध्ययन किया. अध्ययन में कहा गया है कि पहले से ही मोटापे, उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी समस्याओं से जूझ रहे कोविड 19 से संक्रमित 20 से 39 वर्ष आयु वर्ग के रोगियों को अपने स्वस्थ साथियों की तुलना में जान का जोखिम ज्यादा था. अध्ययन के लेखक एंथनी डी हैरिस ने कहा कि इन सभी जानकारियों से संक्रमित रोगियों के उपचार में मदद मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details