दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोरियन चक्रवातः साउथ कैरोलिना में तूफान ने बरपाया कहर, अलर्ट जारी - dorian shake charleston

चक्रवात डोरियन ने अमेरिका में इन दिनों भारी तबाही मचा रखी है. बात यदि बहामास की करें तो डोरियन में इससे मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया था. बहामास में तबाही मचा कर यह तूफान अब अमेरिका के कैरोलिना प्रांत में दस्तक दे चुका है.

साउथ कैरोलिना में तूफान ने बरपाया कहर

By

Published : Sep 6, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:39 PM IST

वॉशिंगटनः डोरियन तूफान से अमेरिका में इन दिनों भारी तबाही मची हुई है. साऊथ केरोलिना के चार्लेस्टन में तेज तूफान की रफ्तार कुछ इस कदर बढ़ी कि इसने WCIV-TV कैमरे को भी हिला कर रख दिया.

डोरियन तूफान की स्थिति कुछ ऐसी थी कि इसने भयानक रूप धारण कर लिया.

डोरियन चक्रवात ने दी कैरोलिना में दस्तक, देखें वीडियो...

NHC (नेशनल हरिकेन सेंटर) ने जारी किया अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में ऊंची तूफानी लहरों के साथ भारी बारिश की भी संभावना है, जो व्यापक रूप से बाढ़ और अन्य पर्यावरणीय खतरों को पैदा कर सकता है.

बता दें कि बुधवार रात को तूफान को फिर से तीन की श्रेणी में अपग्रेड किया गया है.

पढ़ेंः अमेरिका : चक्रवाती तूफान हरिकेन डोरियन का खतरा, ट्रंप ने ट्वीट कर किया अलर्ट

बहामास में डोरियन ने मचाई तबाही
बहामास में इस भयानक तूफान से बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी. वहीं इसमें 20 लोगों के मरने की खबर आई है. इस तूफान ने सबसे भयानक तबाही का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन बुधवार को ये तूफान काफी हद तक थम गया.

अमेरिका के तटीय इलाकों में दे सकता है दस्तक
गौरतलब है कि जानकारी के मुताबिक डोरियन तूफान अभी 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और आने वाले कुछ दिनों में यह अमेरिका के तटीय इलाकों में भयंकर तबाही मचा सकता है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details