दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में बनाई गई प्रतिमा को विरूपित किया गया - यूनियन स्क्वायर पार्क

न्यूयॉर्क सिटी के यूनियन स्क्वायर पार्क में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में बनाई गई प्रतिमा को रविवार को विरूपित किया गया.

जॉर्ज फ्लॉयड
जॉर्ज फ्लॉयड

By

Published : Oct 4, 2021, 6:48 PM IST

न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क सिटी के यूनियन स्क्वायर पार्क में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में बनाई गई प्रतिमा को रविवार को विरूपित किया गया. पुलिस ने बताया कि एक वीडियो में दिख रहा है कि स्केटबोर्ड पर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब 10 बजे प्रतिमा पर पेंट फेंका और इसके बाद वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने वीडियो जारी नहीं किया है.

दिवंगत सांसद जॉन लुइस और पिछले साल पुलिस की कार्रवाई में मारी गई केंटुकी के लुइसविले की ब्रेओन्ना टेलर की पास ही स्थापित प्रतिमाओं को स्पष्ट रूप से छुआ नहीं गया.

बता दें कि फ्लॉयड की याद में बनाई गई प्रतिमा को विरूपित करने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले इस प्रतिमा के अनावरण के पांच दिन बाद ही इस पर काला पेंट फेंका गया था और उस पर श्वेतों को सर्वोच्च मानने वाले एक समूह का कथित चिह्न भी लगाया गया था.मिनियापोलिस में पुलिस की कार्रवाई में फ्लॉयड की मौत होने के कारण देशभर में नस्ली भेदभाव को लेकर आंदोलन हुआ था.

पढ़ें - मिलान के निकट छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details