न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क सिटी के यूनियन स्क्वायर पार्क में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में बनाई गई प्रतिमा को रविवार को विरूपित किया गया. पुलिस ने बताया कि एक वीडियो में दिख रहा है कि स्केटबोर्ड पर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब 10 बजे प्रतिमा पर पेंट फेंका और इसके बाद वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने वीडियो जारी नहीं किया है.
दिवंगत सांसद जॉन लुइस और पिछले साल पुलिस की कार्रवाई में मारी गई केंटुकी के लुइसविले की ब्रेओन्ना टेलर की पास ही स्थापित प्रतिमाओं को स्पष्ट रूप से छुआ नहीं गया.