दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

600वें अंतरिक्षयात्री संग ISS में सफलतापूर्वक उतरा स्पेसएक्स - 600वां अंतरिक्षयात्री

इस स्पेसएक्स रॉकेट में 60 साल में अंतरिक्ष में पहुंचने वाला 600वां अंतरिक्षयात्री भी शामिल हैं.

स्पेसएक्स
स्पेसएक्स

By

Published : Nov 12, 2021, 10:25 AM IST

वाशिंगटन : एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( International Space Station- ISS) में सफलतापूर्वक पहुंच गया. चार अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय मूल निवासी राजा चारी भी शामिल हैं.

नासा ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतरिक्ष यात्री चारी, टॉम मार्शबर्न, कायला बैरोन और ईएसए अंतरिक्ष यात्री मैथियास मौरर गुरुवार की शाम 6.32 बजे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गए हैं.

खास बात यह है कि इस स्पेसएक्स रॉकेट में 60 सालों में अंतरिक्ष में पहुंचने वाला 600वां अंतरिक्षयात्री भी शामिल हैं.

बता दें कि स्पेसएक्स द्वारा चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लाने के ठीक दो दिन बाद यह प्रक्षेपण हुआ था, जिसे हालांकि बार-बार विलंब का सामना करना पड़ा था. वैसे तो अंतरिक्ष केंद्र से लौटे यात्रियों को नए यात्रियों के स्वागत के लिए वहां होना चाहिए था, लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और स्पेसएक्स ने मैक्सिको की खाड़ी में सोमवार के आदर्श मौसम के आधार पर व्यवस्था को बदलने का फैसला किया, अंतरिक्ष स्टेशन से यात्रियों को वापस लाने का फैसला किया.

पढ़ें :स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन 15 सितंबर को होगा लॉन्च

अंतरिक्षयान के कक्षा में पहुंचने के कुछ समय बाद मिशन कमांडर राजा चारी ने कहा कि यह एक शानदार उड़ान थी, हमारी कल्पना से भी बेहतर. यह प्रक्षेपण नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के साथ-साथ पूर्वी तट पर दर्शकों के लिए भी बेहद रोमांचक था और जैसे-जैसे फॉल्कन रॉकेट अंतरिक्ष के रास्ते में बादलों में आगे बढ़ता लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा था.

नासा के अनुसार, जर्मनी के मैथियस मौरर ने अपने मिशन असाइनमेंट के आधार पर 600वें स्थान का दावा किया. उन्हें और उनके तीन नासा के साथियों को 24 घंटे से भी कम समय में अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचना चाहिए. अभियान हालांकि निर्धारित कार्यक्रम से एक हफ्ते से भी ज्यादा देर से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details