दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण फ्लोरिडा के नवनिर्वाचित सांसद कार्लोस गिमेनेज कोरोना पॉजिटिव - दक्षिण फ्लोरिडा के नवनिर्वाचित सांसद कार्लोस गिमेनेज

कोरोना महामारी की तीसरी लहर पूरे विश्व में चल रही है. लगातार मौत का आकड़ा बढ़ रहा है. वहीं, कई देश कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं.

south florida mp carlos gimenez
चुनाव अभियान दल ने दी जानकारी

By

Published : Nov 28, 2020, 2:16 PM IST

मियामी: दक्षिण फ्लोरिडा के नवनिर्वाचित सांसद कार्लोस गिमेनेज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उनके चुनाव अभियान दल ने यह जानकारी दी है. बयान के अनुसार मियामी डाडे काउंटी के पूर्व महापौर और उनकी पत्नी लूर्डेस बृहस्पतिवार को जांच के दौरान संक्रमित पाये गये. दोनों को इस बीमारी के हल्के लक्षण थे.

अभियान दल के अनुसार दोनों ने चिकित्सकों के परामर्श के मुताबिक खुद को घर में पृथक कर लिया है. गिमेनेज 2011 से इस माह तक मियामी डाडे के महापौर थे. वह तीन नवंबर के हुए आम चुनाव में अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details