ह्यूस्टन :अमेरिका में लॉरा, श्रेणी चार के तूफान के तौर पर मजबूत होकर 'बेहद खतरनाक' तूफान में बदलने के बाद लुइसियाना के तट से टकराया.
इसके टकराने के कुछ घंटों बाद ही लेक चार्ल्स के पास एक केमिकल फैक्ट्री में रासायन के रिसाव से आग लग गई. लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने बताया कि शहर से थोड़ा दूर लेक चार्ल्स के पास आग लगी देखी गई, चारों ओर धुंआ था. उन्होंने बताया कि वे तूफान से बचे सभी लोगों को एक जगह पर शरण लेने की सलाह दे रहे हैं.
लुइसियाना राज्य पुलिस का कहना है कि वे लेक चार्ल्स के पश्चिम में इंटरस्टेट 10 के पास एक रसायन कंपनी में क्लोरीन रिसाव की जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि वेस्टलेक स्थित बायोलैब केमिकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, जो ट्राइक्लोरोआईसोसायन्यूरिक एसिड (trichloroisocyanuric acid), क्लोरीनेटिंग ग्रेन्यूल्स और अन्य केमिकल बनाती है, में रिसाव हुआ.