दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में अटलांटा के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत - छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

अटलांटा के उत्तर पूर्व स्थित एक हवाई अड्डा से उड़ान भरने के बाद एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Oct 11, 2021, 7:09 AM IST

चेंबली (अमेरिका) : अटलांटा के उत्तर पूर्व स्थित एक हवाई अड्डा से उड़ान भरने के बाद एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि विमान में ईंधन पूरा भरा हुआ था और यह ह्यूस्टन जा रहा था.

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने जांच के दौरान यह सूचना मुहैया कराई. अधिकारियों ने बताया कि एक इंजन वाला विमान शुक्रवार अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर डेकलाब-पीचट्री हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें - यमन में कार बम धमाका, छह लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद शुक्रवार रात से हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बहाल कर दिया गया. विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details