दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में स्कूल के नजदीक गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल - औरोरा सेंट्रल हाई स्कूल

अमेरिका के डेनवर शहर के एक स्कूल के पास पार्क में गोलीबारी हुई जिसमें छह किशोर घायल हो गए हैं.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Nov 16, 2021, 9:23 AM IST

औरोरा (अमेरिका) : अमेरिका के डेनवर शहर के औरोरा में 'औरोरा सेंट्रल हाई स्कूल' के नजदीक स्थित एक पार्क में हुई गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों की जान को खतरा नहीं है.

पुलिस प्रमुख वेनेसा विल्सन ने बताया कि घायल किशोर 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य बताते हैं कि विभिन्न तरह की बंदूकों से कई गोलियां चलाई गई थीं. उन्होंने बताया कि घायलों में से एक छात्र की आपात शल्यक्रिया की गई.

स्कूल की छात्रा आरिया मैकक्लेन (15) ने बताया कि जब वह स्कूल के फुटबॉल मैदान की ओर जा रही थीं, तब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी. उसके बाद, उन्हें बहुत सारी गोलियां चलने की आवाज आई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details