औरोरा (अमेरिका) : अमेरिका के डेनवर शहर के औरोरा में 'औरोरा सेंट्रल हाई स्कूल' के नजदीक स्थित एक पार्क में हुई गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों की जान को खतरा नहीं है.
पुलिस प्रमुख वेनेसा विल्सन ने बताया कि घायल किशोर 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य बताते हैं कि विभिन्न तरह की बंदूकों से कई गोलियां चलाई गई थीं. उन्होंने बताया कि घायलों में से एक छात्र की आपात शल्यक्रिया की गई.