दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जॉर्ज फ्लॉयड मौत मामला : आरोपी डेरेक चौविन पर लगा थर्ड डिग्री हत्या का आरोप - डेरेक चौविन के खिलाफ सुनवाई

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन के खिलाफ सुनवाई में उस व्यक्ति को शामिल किया गया है. जिसने कहा कि चौविन को लेकर उनके मन में काफी नकारात्मक छवि है.

Six
Six

By

Published : Mar 12, 2021, 11:06 PM IST

मिनियापोलिस :जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन के खिलाफ सुनवाई में उस व्यक्ति को शामिल किया गया है. जिसने कहा कि चौविन को लेकर उनके मन में 'काफी नकारात्मक' छवि है. इस मामले में वह ज्यूरी के छठे सदस्य बने हैं.

उन्हें बृहस्पतिवार को ज्यूरी का सदस्य चुना गया, वहीं न्यायाधीश ने इस मामले में चौविन के खिलाफ थर्ड डिग्री हत्या के आरोप बहाल किए हैं. हेनेपीन काउंटी के न्यायाधीश पीटर काहिल के मुताबिक, ज्यूरी के सदस्यों का चुनाव चौथे दिन जब शुरू हुआ तो समिति ने इसमें पांच पुरुषों और एक महिला को शामिल किया. इनमें तीन श्वेत, एक बहुनस्ली, एक हिस्पैनिक और एक अश्वेत व्यक्ति शामिल है.

यह भी पढ़ें-अमेरिकी समूह ने एच1बी वीजा संबंधी बाइडेन प्रशासन के कदमों का विरोध किया

काहिल ने बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होने के साथ ही थर्ड डिग्री हत्या के आरोप बहाल किए. एक दिन पहले चौविन अपीलीय अदालत से आरोप को हटवाने में विफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details