मिनियापोलिस :जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन के खिलाफ सुनवाई में उस व्यक्ति को शामिल किया गया है. जिसने कहा कि चौविन को लेकर उनके मन में 'काफी नकारात्मक' छवि है. इस मामले में वह ज्यूरी के छठे सदस्य बने हैं.
उन्हें बृहस्पतिवार को ज्यूरी का सदस्य चुना गया, वहीं न्यायाधीश ने इस मामले में चौविन के खिलाफ थर्ड डिग्री हत्या के आरोप बहाल किए हैं. हेनेपीन काउंटी के न्यायाधीश पीटर काहिल के मुताबिक, ज्यूरी के सदस्यों का चुनाव चौथे दिन जब शुरू हुआ तो समिति ने इसमें पांच पुरुषों और एक महिला को शामिल किया. इनमें तीन श्वेत, एक बहुनस्ली, एक हिस्पैनिक और एक अश्वेत व्यक्ति शामिल है.