दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको की जेल में झड़प में 6 कैदियों की मौत, 9 घायल - जेल में झड़प

विलाहरमोसा में एक जेल के प्रांगण में कैदियों के दो विरोधी गुटों के बीच हुई झड़प में छह कैदियों की मौत हो गयी. वहीं, नौ घायल हो गए. प्राधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हालात पर काबू पा लिया है. तबास्को में मादक पदार्थ के गिरोहों के सदस्य जेल में अक्सर अपने विरोधियों से लड़ते रहते हैं.

जेल में झड़प
जेल में झड़प

By

Published : Jun 23, 2021, 10:44 AM IST

मेक्सिको सिटी :मेक्सिको (Mexico) के खाड़ी तट पर एक जेल में कैदियों के दो विरोधी गुटों के बीच लड़ाई (Fight between two opposing factions of prisoners in jail) में छह कैदियों की मौत (Six prisoners died in a fight in the jail) हो गयी और नौ घायल हो गए.

तबास्को राज्य (Tabasco State) की पुलिस (Police) ने बताया कि राज्य की राजधानी विलाहरमोसा में एक जेल के प्रांगण में यह झड़प हुई. कैदियों ने देसी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें मेक्सिको में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला ब्लेड भी शामिल है.

पढ़ें-'भारत-अमेरिका के लिए महत्त्वपूर्ण भागीदार, दोनों के बीच रक्षा संबंध हुए हैं मजबूत'

प्राधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन घायलों की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. तबास्को में मादक पदार्थ के गिरोहों के सदस्य जेल में अक्सर अपने विरोधियों से लड़ते रहते हैं.

(एपी)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details