मेक्सिको सिटी :मेक्सिको (Mexico) के खाड़ी तट पर एक जेल में कैदियों के दो विरोधी गुटों के बीच लड़ाई (Fight between two opposing factions of prisoners in jail) में छह कैदियों की मौत (Six prisoners died in a fight in the jail) हो गयी और नौ घायल हो गए.
तबास्को राज्य (Tabasco State) की पुलिस (Police) ने बताया कि राज्य की राजधानी विलाहरमोसा में एक जेल के प्रांगण में यह झड़प हुई. कैदियों ने देसी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें मेक्सिको में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला ब्लेड भी शामिल है.