दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चिली विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत - सेंटियागो

दक्षिणी चिली में एक छोटे से विमान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. यह हादसा विमान के टेक ऑफ करते समय हुआ.

चिली में विमान हादसा.

By

Published : Apr 17, 2019, 6:48 PM IST

सेंटियागो. साउथ चिली के आवासीय क्षेत्र में एक विमान के एक घर में दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना लॉस लागोस क्षेत्र में प्योर्टो मॉन्ट शहर के आवासीय क्षेत्र से 2 किलोमीटर दूर स्थित हवाई क्षेत्र ला पालोमा में हुई, जब विमान उड़ान भर रहा था. स्थानीय पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक निजी कंपनी आर्किपेलागो का है जो वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करती है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त घर पूरी तरह से खाक नहीं हुआ था. बदकिस्मती से प्लेन के टकराने के बाद ईंधन में आग लग गई और इसके बाद सब कुछ तबाह हो गया.

विमान हादसे में छह लोगों की मौत.
अधिकारियों के अनुसार प्लेन में एक पायलट के अलावा आठ लोग सवार थे. लेकिन कंट्रोल टॉवर ने बाद में पुष्टि की कि विमान में पांच यात्री और पायलट सवार थे. कंपनी ने इस हादसे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इधर इस प्लेन दुर्घटना की जांच चल रही है.

बता दें कि, पालोमा हवाई अड्डा चिली के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यहां यात्री सेवा के साथ-साथ कार्गो सेवा भी मुहैया कराई जाती है. यह क्षेत्र करीबी हवाई अड्डे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details