दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि हम भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या के बारे में गहराई से चिंतित हैं.

भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ
भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

By

Published : Apr 23, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 8:46 PM IST

जिनेवा :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों पर अपनी चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने कहा कि भारत में जो हो रहा है वह हमें दिखाता है कि यह वायरस क्या कर सकता है.

टेड्रोस ने कहा, 'भारत में यह स्थिति एक विनाशकारी रिमाइंडर है कि यह वायरस क्या कर सकता है और हमें व्यापक और एकीकृत दृष्टिकोण में इसके खिलाफ हर उपकरण, जैसे कि टीकाकरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय, निदान और चिकित्सा का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.'

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'हम भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या के बारे में गहराई से चिंतित हैं. स्थिति जटिल है और देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न प्रतिक्रियाओं की आवश्यकता है. सोशल डिस्टेंसिंग को कम करने और टीका उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उनका मैं स्वागत करता हूं.'

उन्होंने आगे कहा, मैं भारत में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसे वे प्यार करते हैं. डब्ल्यूएचओ भारत की सरकार और लोगों के साथ खड़ा है और जीवन बचाने के लिए हम जितना कर सकते हैं, वह सब कुछ करेंगे.

ये भी पढ़ें :अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,32,730 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई. 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ.

Last Updated : Apr 23, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details