दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : धालीवाल का ट्रंप को समर्थन, हैरिस को बताया भारत विरोधी - अमेरिकी चुनाव

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे वहां के लोग अपने नेता को समर्थन देने की बात कह रहे हैं. विसकोन्सिन के मिलवॉकी इलाके के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि मध्य पश्चिम में ज्यादातर हमारे लोग कारोबारी हैं और सभी लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन दे रहे हैं.

vote trend of sikh american on trump
भारत के साथ अच्छे संबंधों को बताई वजह

By

Published : Oct 28, 2020, 7:32 PM IST

ओक क्रीक (अमेरिका):छोटे कारोबारों को मदद पहुंचाने और भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय का 'अच्छा खासा झुकाव' है. सिख समुदाय के एक नेता ने यह जानकारी दी.

भारत के साथ अच्छे संबंधों को बताया बड़ी वजह

विसकोन्सिन के मिलवॉकी इलाके के सफल कारोबारी एवं प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया कि मध्य पश्चिम में ज्यादातर हमारे लोग कारोबारी हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी का समर्थन है. उन्होंने कहा कि सिख राष्ट्रीय स्तर पर और खासतौर पर क्षेत्रीय स्तर पर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और इसका कारण भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मित्रता है.

पढें:जानिए ट्रंप के चुनावी दावों की हकीकत

कमला हैरिस पर बोला हमला

धालीवाल ने कहा कि यह बात (सीनेटर) कमला हैरिस के लिए नहीं कही जा सकती. हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. धालीवाल ने कहा कि ट्रंप भारत के लिए हैं. कमला हैरिस भारतीय (मूल की) हैं, लेकिन वह भारत विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि यही दो कारण है, जिनके लिए हम ट्रंप के साथ हैं. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. वहीं, कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की कैंडीडेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details