वॉशिंगटनः अमेरिका के छह सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने देश में सिख अमेरिकियों के योगदान को पहचानते हुए कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किया है.
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सिख अमेरिकियों ने अपने धर्म और सेवा से सभी लोगों के बीच सम्मान हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. प्रस्ताव में कहा गया है कि वह अमेरिका और दुनियाभर में सिखों से हुए भेदभाव को मानता है.
इसमें ये भी कहा गया है कि सिख पुरुषों और महिलाओं ने 18वीं सदी में अपने आगमन से लेकर अब तक अमेरिकी समाज में काफी योगदान दिया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने विभिन्न पेशों को चुना, जिससे अमेरिका सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध हुआ और वहां विविधता आई.
उन्होंने कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, लघु उद्योगों, हॉस्पिटैलिटी उद्योग, औषधि और तकनीक में हमारे महान राष्ट्र में अहम योगदान दिया.